श्री साई इंटरनेशनल विद्यालय में हॉस्टल का शुभारंभ

उद्घाटन संयुक्त रूप से डायरेक्ट कुंदन पांडेय ने किया

श्री साई इंटरनेशनल विद्यालय में हॉस्टल का शुभारंभ –उद्घाटन संयुक्त रूप से डायरेक्ट कुंदन पांडेय ने कियाजे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत प्रखंड करगहर सासाराम चौसा पथ मे 3 फरवरी सोमवार को श्री साई इंटरनेशनल विद्यालय में हॉस्टल का उद्घाटन किया गया। शिक्षकों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर कुंदन पांडेय ने किया। इस दौरान ज्योति केसरी सुनील केसरी इंजीनियर साकेत सिंह नवीन सिंह कृष्णा नंद पांडेय मिथिलेश दूबे मंटू सिंह विकास कुमार अंजली सिंह स्वीटी उपाध्याय प्रियांशु कुमारी प्रगति उपाध्याय रूपा चतुर्वेदी ज्योति कुमारी उपस्थित रही। हॉस्टल में वर्ग 1 से लेकर 8 तक की विद्यार्थियों की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। एसी कुलर व नॉन एसी कमरा अलग-अलग लाकर शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन पानी एवं बिजली की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा युक्त आपातकालीन स्थिति में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार खेलकूद की उत्तम व्यवस्था व विद्यालय के लिए वाहन सुविधा एवं समाचार पत्र बुलेटिन बोर्ड सहित विद्यार्थियों की हित में सारी सुविधाएं उपलब्ध है। बसंत पंचमी की पावन बेला में मां सरस्वती की पूजा आराधना भी किया गया। नौनिहाल नन्हे मुन्ने होनहारों के लिए प्रखंड क्षेत्र में एक ऐसा हॉस्टल जो विद्यार्थियों का भविष्य संवारते हुए देश के प्रगति में योगदान कराने का भरसक पुरा प्रयास करेगा।

Related Articles

Back to top button