थ्री स्टार नाट्य कला परिषद अररिया की ओर से दो दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन
थ्री स्टार नाट्य कला परिषद अररिया की ओर से दो दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन

जे टी न्यूज, परबत्ता/खगड़िया:
सरस्वती पूजा की शुभ अवसर पर थ्री स्टार नाट्य कला परिषद अररिया की ओर से दो दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर पहला दिन सामाजिक अभिनय नाटक का मंचन किया गया जिसका नाम था इंसानियत इसका भव्य उद्घाटन समाजसेवी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बाबू शोभा कांत यादव के द्वारा फिता काटकर किया गया इस मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि देवरी सुबोध यादव, बाबू रमाकांत यादव, सामाजिक कार्यकर्ता ऐक्स आर्मी बबलू कुमार उर्फ अभिनंदन यादव, फौजी मुन्ना कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सिंपू कुमार, रेलवे शैंपू कुमार, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे



