33 वें राष्ट्रीय अकादमिक सम्मेलन में फैक्टनेब के दर्जनभर शिक्षक भाग लेंगे पहला जत्था 26 फरवरी को पटना से रवाना होगा
33 वें राष्ट्रीय अकादमिक सम्मेलन में फैक्टनेब के दर्जनभर शिक्षक भाग लेंगे
पहला जत्था 26 फरवरी को पटना से रवाना होग

जे टी न्यूज, पटना : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ द्वारा 1 और 2 मार्च 2025 को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना परिसर में आयोजित होने वाले 33 वें राष्ट्रीय अकादमिक सम्मेलन में बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के दर्जनभर शिक्षक भाग लेंगे।
फैक्टनेब के मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम ने जानकारी दी कि पहले जत्थे में मुख्य रूप से प्रो. अरुण गौतम, प्रो. श्रवण कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार और डॉ. पितृ कुमार शामिल होंगे। पहला जत्था 26 फरवरी को पटना से लुधियाना के लिए प्रस्थान करेगा। दूसरा जत्था 27 फरवरी को और अंतिम जत्था 28 फरवरी को बिहार के अन्य हिस्सों से लुधियाना के लिए रवाना होगा।
प्रो. अरुण गौतम ने बताया कि इस सम्मेलन में शिक्षक, शिक्षा और संस्थान की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान राशि के बदले नियमित वेतन भुगतान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
