मधुबनी के खंगरैठा में कृषि विज्ञान केन्द्र का निर्माण की जाए – विधायक अजय कुमार
नाहस खंगरैठा में कृषि विज्ञान के निर्माण से किसानों को फायदा होगी - मनोज नाहस खंगरैठा में कृषि विज्ञान के निर्माण से किसानों को फायदा होगी - मनोज

जे टी न्यूज़, बिस्फी ( मधुबनी ) : भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नाहस खंगरैठा बिस्फी में कृषि विज्ञान केन्द्र निर्माण को लेकर लगातार मजबूती से आवाज उठाती रही हूं, उन्होंने कहा कि कृषि विभाग का बिस्फी खंगरैठा में तीस एकड़ के आसपास जमीन उपलब्ध है , सत्ता में चिपके लोगों को किसानों से मतलब नहीं वह केवल वोट लेने के लिए झूठ का प्रचार कर विधायक हो रहें हैं, उन्होंने बताया कि सरकार का इरादा हो तो किसानों के हित में तीस एकड़ जमीन में बड़े स्तर पर किसानों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। सीपीएम विधायक दल के नेता कॉमरेड अजय कुमार ने बिहार विधानसभा में सरकार से सीधा सवाल तारांकित प्रश्न किए हैं, उन्होंने विधानसभा में कहा कि मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड नाहस खंगरैठा में कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि से जुड़े प्रशिक्षण,शोध, मिट्टी जांच कराने में काफी कठिनाई होती है और कबतक सरकार कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने का विचार रखती है, इस सवाल को लेकर बिस्फी में काफी चर्चा हो रही है। बिस्फी अंचल सचिव बाबूलाल महतो,विन्दु यादव, पलटन यादव,आमोद झा, अखिलेश पंजियार, सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, रहमती खातुन,ललित कुशवाहा,महेश सहनी, केवल मुखिया, वसी अहमद, रासविहारी यादव,लालू प्रसाद, रनवीर कुमार, अरुण कुमार, सीताराम यादव, सहित सभी नेताओं ने कहा कि बिस्फी में कृषि विज्ञान केन्द्र निर्माण के सवाल को लेकर आंदोलन तेज की जाएगी।
