बिहार राज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक
बिहार राज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक
जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर के अनुसूचित जन जाती कार्यालय परिसर में टाउन क्लब जयनगर और डीएफए मधुबनी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता टाउन क्लब जयनगर के अध्यक्ष सह नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने किया।जिसमे बिहार राज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मोइनुल हक कप मैच हाई स्कूल मैदान परिसर में आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया।इस मौके पर टाउन क्लब जयनगर के अध्यक्ष सह नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि जयनगर में पहली बार बिहार राज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मोइनुल हक कप मैच हाई स्कूल मैदान में आयोजन होने जा रहा है। यह मैच 18 मार्च से लेकर 24 मार्च तक सात दिन तक चलेगा। जिसमें बिहार का पांच जिला मधुबनी,बेगूसराय,नवादा,जमुई,शेखपुरा की टीम भाग लेगी। सभी टीमें एक दूसरे से लीग खेलेगी।पहला मैच 1 बजे पूर्वाह्न से और दूसरा मैच 2.30 बजे पूर्वाह्न से शुरू होगा। सभी टीम के खिलाड़ियों के ठहरने खाने का उत्तम व्यवस्था किया गया है। साथ ही हाई स्कूल मैदान परिसर को सुसज्जित किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को खेलने में कोई असुविधा नहीं हो।इस मौके पर डीएफए मधुबनी के सचिव सुनील कुमार प्रसाद,कोषाध्यक्ष संजीव कुमार,उप सचिव शम्भू,टाउन क्लब जयनगर के सचिव पवन सिंह,उपाध्यक्ष गणेश पासवान,उपसचिव सुभाष सिंह,विजय कुमार,गणेश कामत,सन्तोष कुमार सिंह,कृष्ण कुमार पासवान सहित अन्य मौजूद थे।



