एक मौका मिला तो बदल दूंगा सरायरंजन की तस्वीर: कुणाल
एक मौका मिला तो बदल दूंगा सरायरंजन की तस्वीर: कुणाल
पूजा अर्चना कर कुणाल ने पदयात्रा से की सरायरंजन बचाओ जन अभियान की शुरुआत जे टी न्यूज, विद्यापतिनगर : बिहार किसान यूनियन के संयोजक व समाजसेवी कुणाल कुमार ने अपनी धोषणा के अनुरूप बुधवार से सरायरंजन बचाओ जन अभियान की शुरुआत की। इसको लेकर उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहले उगना महादेव मंदिर,विद्यापतिधाम में पूजा अर्चना कर पदयात्रा प्रारम्भ किया। इस क्रम में हजारों लोगों की महती उपस्थिति के बीच सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में आम आवाम एवं गरीब गुरबों से जुड़कर सेवा का संकल्प लिया। 37 दिवसीय अभियान के तहत पदयात्रा की शुरुआत करते हुए कुणाल कुमार ने कहा कि दशकों से सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं सुरसा की तरह मुंह फैलाए खड़ी है। क्षेत्र के मजदूर काम की तलाश में रोज पलायन करने को मजबूर हैं। वहीं खेती किसानी से जुड़े लोग समस्याओं से ग्रसित हो कृषि कार्य से विमुख हो रहे है। जहां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग त्रस्त हैं। वहीं पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक आम आवाम की आवाज़ अधिकारियों की मनमानी के कारण नहीं सुनी जा रही है। सरकारी कार्यालयों पर सत्ता संरक्षित बिचौलिए हावी हैं। कहा कि मुझे मौका मिला तो सर्वप्रथम मैं लोगों की आवाज बन समस्याओं के सतत निवारण के प्रयास करूंगा।
इसे लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में दलीय प्रत्याशी के रूप में या फिर निर्दलीय होकर चुनाव मैदान में उतरूंगा। पदयात्रा के प्रथम दिन कुणाल ने साहिट व बाजिदपुर पंचायतों में घर – घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पीएम आवास की सूची में नाम दर्ज कराने में रिश्वत मांगे जाने की बात कही।।वहीं हर घर नल का जल के सफलता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। इसके साथ ही शराब बंदी को होम डिलीवरी का व्यवसाय बताया। पदयात्रा में समर्थकों का जन समुद्र शामिल रहा। इसमें पूर्व मुखिया नंदकिशोर राय,रामनरेश चौधरी,माधव राय,सुमित राय,ललित राय,निशांत कुमार,मंतोष कुमार,पवन साह,अशोक साह, गौतम कुमार,अभिराम कुमार,अमित ठाकुर,चंद्रशेखर राय आदि मौजूद रहे।

