राजद संसदीय दल के नेता डॉ फैयाज अहमद एवं शिक्षाविद मो नेयाज ने दी ईद की दिली मुबारकबाद राजद नेताओं ने बिस्फी के दर्जनों गांवों में आयोजित ईद मिलन समारोह में किया शिरकत

राजद संसदीय दल के नेता डॉ फैयाज अहमद एवं शिक्षाविद मो नेयाज ने दी ईद की दिली मुबारकबाद

राजद नेताओं ने बिस्फी के दर्जनों गांवों में आयोजित ईद मिलन समारोह में किया शिरकत

जेटी न्यूज । मधुबनी
रमजान के पाक महीने के समाप्ति के साथ ही रविवार को सांसद प्रतिनिधि सह राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद , शिक्षाविद मो नेयाज अहमद एवं मो पप्पू अहमद के पैतृक आवास चंद्रसैनपुर पहुंच पहले तो गले मिले, फिर उसके बाद एक दूसरे को ईद उल फितर की मुबारकबाद दिया। वहीं सांसद प्रतिनिधि श्री यादव ने क्षेत्र के परसौनी गांव स्थित मो जसीम के आवास पर आयोजित ईद मिलन समारोह में भी शिकरत किए। जहां जदयू के वरिष्ठ नेता जहीर परसौनवी, प्रो इस्तियाक , राजद नेता विजय चंद्र घोष , अधिवक्ता महेंद्र राय एवं प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के अलावें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए समाज व राष्ट्र में अमन चैन बनाए रखने का संकल्प भी लिया।

सांसद प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया कि सामाजिक समरसता का यह प्रतीक पर्व ईद आपसी भाईचारा का अनूठा महापर्व है। यह पर्व समाज में अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर समरसता और भाई-चारे की भावना को सदियों से मजबूत करता रहा हैं। उन्होंने बताया कि बिस्फी क्षेत्र के बलहा ,भैरवा ,बिस्फी ,नूरचक ,ककोरवा , खारीबांका एवं औंसी बभनगामा गांव में भी ईद मिलन कार्यक्रम में शामिल कर सबों को ईद की मुबारकबाद दिया।

Related Articles

Back to top button