भारत एवं नेपाल के पदाधिकारी एवं अधिकारी के बीच बैठक कई बिंदुओं पर बनी सहमति
भारत एवं नेपाल के पदाधिकारी एवं अधिकारी के बीच बैठक कई बिंदुओं पर बनी सहमति

जे टी न्यूज़, सीतामढ़ी :-
सीतामढ़ी जिला में फेक करंसी के आवागमन पर रोक लगे नदी के रास्ते आने वालों पर नकेल कसे और अवैध गतिविधियों तरीकों से भारत में प्रवेश नहीं करने को लेकर कड़ी नजर रखने पर भी सहमति बनी ।
तीसरे देशों के नागरिकों का अवैध तरीकों से भारत में प्रवेश नहीं करने को लेकर भी वस्तिार से चर्चा की गई और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने पर भी सहमति बनी। इसी क्रम में बिहार के रास्ते भारत में नेपाल से फेक करेंसी के आवागमन पर रोक लगाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बॉर्डर एरिया में रात्रि गश्ती पर बल देने की बात कही गई। साथ ही अनुरोध किया गया कि नेपाल से नदी के रास्ते आने वाले अपराधियों पर नकेल कसी जाये। बैठक में डीएम ने ड्रग्स कंट्रोलर सीतामढ़ी को सख्त नर्दिेश दिया कि बॉर्डर एरिया में दवा दुकानों की लगातार जांच की जाए एवं औचक निरीक्षण के साथ लगातार छापामारी करें। उन्होंने नर्दिेश दिया कि प्रतिबंधित ड्रग्स के इस्तेमाल पर पूर्ण नकेल कसना सुनश्चिति करें। उन्होंने ड्रग्स कंट्रोलर से बॉर्डर एरिया में दवा दुकानों की सूची के साथ छापामारी से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का नर्दिेश दिया।

दोनों देश के बीच सूचनाओं का हो परस्पर आदान-प्रदान
बैठक में बॉर्डर पुलिस आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दोनों ही तरफ के अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही गई। दोनों देश के बीच सूचनाओं का परस्पर आदान-प्रदान हो। दोनों देश एक दूसरे के अपराधियों की सूची एवं उनसे संबंधित जानकारी को एक दूसरे से साझा करने पर सहमति बनी। दोनों देशों के अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सीतामढ़ी डीएम के अलावा एसपी अमित रंजन, कमांडेंट एसएसबी 51वीं बटालियन संजीव कुमार सिंह, कमांडेंट 20वीं बटालियन गिरीशचन्द्र पांडेय, एडीएम राजस्व संदीप कुमार, डीडीसी मनन राम, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, एसडीओ सदर, पुपरी, डीपीआरओ कमल सिंह के साथ-साथ नेपाल के महोत्तरी जिले के सीडीओ लालबाबू कवारी, सर्लाही जिले के सीडीओ तुलसी बहादुर श्रेष्ठा और रौहतक जिले के सीडीओ विनोद कुमार खड़का व अन्य शामिल थे।


