बेतिया के माकपा नेता का. अनावर अली नहीं रहे

बेतिया के माकपा नेता का. अनावर अली नहीं रहे जे टी न्यूज, बेतिया: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बेतिया लोकल कमिटी के सदस्य तथा पूर्व पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी सदस्य कामरेड अनवार अली की आज सुबह उनके जामदार टोला स्थित निवास स्थान पर मृत्यु हो गई।वे कैंसर रोग से पीड़ित थे ।का. अनवार अली 1968 से ही पार्टी से जुड़े रहे । वे बेतिया लोकल कमेटी के सचिव रहे ।भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव रहे तथा बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा बेतिया के उपाध्यक्ष भी रहे।उनके पिता स्व. मंसूर अली संयुक्त पार्टी के सदस्य थे।वे बेतिया लोकल कमिटी के सचिव रहे।
आज सी पी (आई) एम पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी के सचिव चांदसी प्रसाद यादव, जिला सचिवमंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता,सीटू नेता शंकर कुमार राव,सीटू जिला उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा,बेतिया लोकल कमिटी के सचिव सुशील श्रीवास्तव,सीटू राज्य कमिटी सदस्य नीरज बरनवाल,सीटू जिला अध्यक्ष बी के नरूला , जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय कमिटी के सदस्य अनिल अनल,बेतिया लोकल कमिटी सदस्य अजय सुहाग,लालाबाबू प्रसाद ,संत राम आदि ने पार्टी के झंड से सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button