44वें स्थापना दिवस के अवसर पर 44 गुब्बारों से बंधा बधाई

44वें स्थापना दिवस के अवसर पर 44 गुब्बारों से बंधा बधाई जे टी न्यूज, खगड़िया: खगड़िया जिला के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर खगड़िया जिला कबड्डी संघ एवं यूथ क्लब खगड़िया के द्वारा 44 गुब्बारों से बंधा बधाई संदेश आसमान में उड़ाकर खगड़िया वासियों को बधाई दिया । बधाई देने वालों में यूथ क्लब खगड़िया के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, खगड़िया जिला कबड्डी संघ की सचिव और जिला परिषद प्रियदर्शना सिंह, जिला कबड्डी संघ और संकल्पशिला वेलफेयर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट कुमार, प्रसिद्ध व्यवसाई बजरंग बजाज, बनवारी लाल भीमसारिया, शतरंज संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा, धर्मेंद्र शास्त्री,रवि राजपूत, गोविंद कुमार आदि ने भाग लिए ।

Related Articles

Back to top button