भाजपा सरकार के मंत्री का इस्तीफा और गिरफ्तार करने हेतु प्रतिरोध मार्च

भाजपा सरकार के मंत्री का इस्तीफा और गिरफ्तार करने हेतु प्रतिरोध मार्च जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भाकपा एवं एटक जिला कमिटी के तरवाधान में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री का इस्तीफा लेकर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु प्रतिरोध मार्च निकालकर समस्तीपुर स्टेशन चौक पर जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना के अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा को विजय शाह मंत्री का पुतला में अग्नि प्रवाह अनिल प्रसाद ने किया। प्रतिरोध सभा के किसान सभा के राज्य सचिव रामचंद्र महतो, एटक जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार देव, अभिषेक आनंद, ने संबोधित करते हुए देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में घिनौनी टिप्पणी करने तथा उच्च न्यायालय आदेश के बाद हुए प्राथमिक की होने के बाद भी भाजपा द्वारा उसे इस्तीफा नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण बताया, और आरोप लगाया की भाजपा नेता भारतीय सैनिकों का अपमान कर देश में नफरत फैलाना चाहता है। प्रतिरोध सभा को काo रामप्रीत पासवान, रामविलास शर्मा,शंकर राम, मोहम्मद मुन्ना, अर्जुन कुमार, महेंद्र राय, अजय कुमार सिंह, लक्ष्मण साहनी, मोहम्मद महमूद आलम, सुशीला देवी, हरिश्चंद्र महतो, महेंद्र राय, बृजेश कुमार देव, विवेकानंद शर्मा, नंदकिशोर राय, वजनंदन राय आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button