भारत पाक सीज़ फायर पाक को सुधरने का आखिरी मौका भारत का सैन्य पराक्रम मिशाल बना
जे टी न्यूज़, नयी

दिल्ली(डॉ.समरेन्द्र पाठक ) : नयी दिल्ली,17,मई 2025 (एजेंसी)।भारत पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद से फिलहाल स्थिति शांत है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत माह 22 तारीख को पाक पोषित आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात आप्रेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में चल रहे 9 आतंकी अड्डों को भीषण हमले से तबाह कर दिया। इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर हैl

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस हमले में कंधार विमान अपहरण के आरोपी मसूद अजहर का तो पूरा कुनबा ही साफ हो गया। इस कार्रवाई से आक्रोशित पाक सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की असफल कोशिश की।

भारत पाक के बीच करीब 80 घंटे तक चली जंग में पाक को भारी तबाही का सामना करना पड़ा है। सीज फायर के बाद की स्थितियों पर विभिन्न क्षेत्रों के कुछ चुनिंदे हस्तियों से जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. समरेन्द्र पाठक ने खास बातचीत की। पेश है,प्रमुख अंश :-

भारतीय राजनीति में करीब तीन दशक से सक्रिय पूर्व सांसद दानिश अली कहते हैं, कि भारत के लिए 1971 की जंग के बाद यह पहला मौका था। हमारी सेना निर्णायक स्थिति में पहुंच चुकी थी। फिर सीज फायर हुआ।उन्होंने कहा इस सीज फायर का श्रेय तीसरा पक्ष अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रप लगातार ले रहे हैंl

पूर्व सांसद ने कहा ऐसा 70 वर्षो के इतिहास में पहली बार हुआ है,क्योंकि शिमला समझौते के मुताबिक भारत पाक केवल द्विपक्षीय बातचीत से ही किसी समस्या का समाधान कर सकता है।पूर्व सांसद ने कहा कि इन तमाम स्थितियों पर चर्चा के लिए सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।

अर्थ व्यवथा के जानकार एवं पेशे से सीए एस.के.तिवारी कहते हैँ, कि भारत पाक के बीच अगर दो दिन और जंग चलता तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए रहते।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस युद्ध के समय तीन तरफ से घिरा था। भारत ड्रोन एवं मिसाइल से निशाना बना रहा था तो सिंध एवं बलूच में वहां के लड़ाके पाकिस्तान की सेना को जमीनी तौर पर निशाना बना रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसी भी युद्ध से आर्थिक नुकसान तो होता ही है, लेकिन पहले भयंकर तंगी से जुझ रहे पाक कंगाल हो गया। अब वह दुनियां भर से मांगता फिर रहा है।

पूर्व राष्ट्रपति स्व.ज्ञानी जैल सिंह के परिवार से जुड़े सुप्रसिद्ध समाजसेवी दलीप पूरी कहते हैं,कि पाक ने पहलगाम में जो किया उसके जवाब में भारत के लिए यह जरूरी हो गया था।

उन्होंने कहा कि लगातार परमाणु हमले की धमकी देने वाला पाक को महज चार दिनों की जंग में समझ में आ गया होगा कि भारत अब इन चीजों से डरने बाला नहीं है। हमारी सेना ने 80 घंटों में पाक की कमर तोड़ दी। यह भारतीय सेना का पराक्रम है। एल.एस.

Related Articles

Back to top button