समस्तीपुर के युवा राम जी राज को डीएम ने किया सम्मानित, नासा के हाल ऑफ फेम सम्मान केलिए दी बधाई
समस्तीपुर के युवा राम जी राज को डीएम ने किया सम्मानित, नासा के हाल ऑफ फेम सम्मान केलिए दी बधाई
जेटी न्यूज। समस्तीपुर। समस्तीपुर के होनहार युवा और नैतिक हैकर राम जी राज को ज़िला पदाधिकारी-सह-जिला मजिस्ट्रेट श्री रोशन कुशवाहा (I.A.S) ने उनके अद्भुत कार्य के लिए सम्मानित किया। हाल ही में राम जी राज का नाम NASA की “हॉल ऑफ फ़ेम” सूची में शामिल किया गया, जहां उन्हें दुनिया के शीर्ष 100 एथिकल हैकरों में गिना गया। इस खास मुलाक़ात के दौरान डीएम श्री कुशवाहा ने राम जी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समस्तीपुर जैसे ज़िले से निकल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना गर्व की बात है। उन्होंने ‘मन्नीय प्रधानमंत्री विकासित भारत 2047’ मिशन पर भी चर्चा की, जिसमें राम जी राज ने स्थानीय स्तर पर तकनीक के माध्यम से योगदान देने की इच्छा जताई। राम जी राज ने बताया कि वे तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए गांवों को स्मार्ट बनाने, बच्चों को साइबर सुरक्षा सिखाने और सरकार की डिजिटल योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर पहुँचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह मुलाकात ना सिर्फ़ एक सम्मान का क्षण थी, बल्कि यह संदेश भी देती है कि यदि युवा संकल्प लें और तकनीक का सही दिशा में उपयोग करें, तो वे देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

