समस्तीपुर मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान जारी

4020 बिना टिकट यात्रियों से वसूले गये 33.54 लाख रूपये

समस्तीपुर मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान जारी / 4020 बिना टिकट यात्रियों से वसूले गये 33.54 लाख रूपये जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, मुख्यालय, हाजीपुर के आदेश एवं मण्डल रेल प्रबंधक तथा वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर के दिशा निर्देशन मे दि. 03.06.25 को समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल,दरभंगा, पूर्णियाँ कोर्ट,सहरसा, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 4020 मामलों से ₹ 33.54 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई।इस अभियान मे 241 टीटीई एवं अधिकारियों की टीम शामिल थी।विदित हो कि यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मण्डल द्वारा मेगा टिकट चेकिंग करायी जा रही है.इन स्टेशनों के टिकट खिड़कियों पर यात्रा टिकट लेने के लिये यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।यत्रियों से अपील है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।समस्तीपुर रेल मंडल यात्रियों को बेहतर एवं सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है।

( संपादन :- वि.के.बिहारी )

Related Articles

Back to top button