मधेपुरा नगर परिषद का हाल शहर के कचरे को उठाकर दरबाजे पर किया जाता जमा स्थानीय लोगों में आक्रोश
मधेपुरा नगर परिषद का हाल शहर के कचरे को उठाकर दरबाजे पर किया जाता जमा स्थानीय लोगों में आक्रोश
जे टी न्यूज, मधेपुरा :- नगर परिषद अब कचरा लोगों के दरबाजे पर जमा कर रहा है,ताकि आदमी को स्वस्थ्य रहने के लिए सुगंधित हवा मिल सके। बता दें कि मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय से चंद कदम कि दूरी पर गुमती पुल के सटे पूरब अवस्थित आरा मिल के गेट पर ही नगर परिषद के कर्मियों द्वारा शहर के सभी कचरे को उठाकर जमा कर दिया गया है। जिसके कारण आरा मिल के अंदर आने जाने में परेशानी हो रही है और कचरा से निकल रहे दुर्गंध जीना हराम कर रखा है।उल्लेखनीय बात तो यह है की सरकार एक तरफ लोगों को स्वस्थ्य रखने के लिए साफ सफाई अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ मधेपुरा नगर परिषद के द्वारा शहर के कचरे को उठवाकर लोगों के घर दरबाजे के गेट पर रखवाया जा रहा है।इसको लेकर आरा मिल के संचालक द्वारा कई बार नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मचारियों को इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया,लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।जिसके कारण आरा मिल में एक मिनट भी रहना मुश्किल हो रहा है।इस बाबत राजद के राष्ट्रीय सचिव सियाराम यादव ने कहा कि नगर परिषद को साफ सफाई से कोई लेना देना नहीं है,सिर्फ लूट खसौट में सब लगे हैं।अगर इस तरह से यत्र तत्र कचरा फेंकने पर रोक नहीं लगाया गया तो इसके विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा। जाएगा।



