शैक्षणिक माहौल को चुस्त दुरुस्त बनाने एवं विद्यालय के बेहतरी के लिए हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे – प्राचार्य
नए उप प्राचार्य प्रमोद कुमार महतों बनाए गए नवोदय मधुबनी के प्रभारी प्राचार्य
शैक्षणिक माहौल को चुस्त दुरुस्त बनाने एवं विद्यालय के बेहतरी के लिए हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे – प्राचार्य / नए उप प्राचार्य प्रमोद कुमार महतों बनाए गए नवोदय मधुबनी के प्रभारी प्राचार्य
जेटी न्यूज मधुबनी ब्यूरो :-रांटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में उप प्राचार्य पद पर योगदान देने के साथ ही प्रभारी प्राचार्य की कमान भी पी जी टी बायोलॉजी से प्रमोद कुमार महतो ने संभाल ली।
पदभार ग्रहण करने के अवसर पर शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो का बधाई के साथ ही गर्मजोशी से स्वागत किया।
मूल रूप से दरभंगा जिले के छतमन गांव निवासी सह प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि अपने कर्तव्यबोध से समाज , शिक्षा ओर राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में मशहूर नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को चुस्त दुरुस्त बनाने, भोजन की गुणवत्ता में सुधार, छात्रों में अनुशासनात्मक बोध का विस्तार एवं विद्यालय की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे। प्राचार्य ने कहा कि मेरी अनेकों प्राथमिकताओं में एकेडमिक व्यवस्था को सुधारने के साथ ही क्रमिक छात्रों की, छात्रावासों की, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों सहित परिसर की समस्याओं का समाधान भी होगा। विद्यालय के हर छोटे बड़े कर्मियों के सहभागिता से ही हम अपने विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में परिवर्तित कर सकतें हैं। बता दें कि इससे पूर्व प्रमोद कुमार महतो झारखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय जामडेगा में पीजीटी बायोलॉजी के पद पर पदस्थापित थे।
इस अवसर पर प्रशांत कुमार, मनोज कुमार पांडे, डॉ कृपा शंकर पाठक, एस के झा, कृष्ण कांत ,सुशील कुमार, अजय सिंह, एवं सूरज सिंह ने भी अपने अपने विचार प्रकट करतें हुए नए उप प्राचार्य सह प्रभारी प्राचार्य को अग्रिम कार्यकाल की शुभकामनाएं दिया।
