डाक जीवन बीमा करने में समस्तीपुर डाक प्रमंडल पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया

डाक जीवन बीमा करने में समस्तीपुर डाक प्रमंडल पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर :डाक विभाग द्वारा पूरे देश में दिनांक 9.7.2025 को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का एक दिवसीय महालोगिन डे के अवसर पर पूरे बिहार में समस्तीपुर डाक प्रमंडल एक दिन में एक करोड चार लाख रुपये प्रीमियम एवं बीमा 50 करोड़ का करते हुए समस्तीपुर प्रमंडल समस्तीपुर पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त किया ! डाक अधीक्षक श्री दिनेश शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बड़ी उपलब्धि पर समस्तीपुर प्रमंडल के सभी डाक कर्मचारी,ग्रामीण डाक सेवक एवं डाक जीवन बीमा के डायरेक्टर एजेंट को धन्यवाद देते हुए हार्दिक बधाई दिए ! उन्होंने बताया कि डायरेक्ट एजेंट (डाक जीवन बीमा) की भूमिका अहम रही,उन्होंने बताया कि डाक जीवन बीमा जो पहले केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कर्मियों के लिए था वह अब संशोधित होकर डिप्लोमा,डिग्रीधारी,स्नातक आईटीआई या व्यावसायिक शिक्षा में डिप्लोमाधारी,चार्टर्ड अकाउंटेंट कामकाजी पेशेवर, अधिवक्ता ,बैंक कर्मी भी अब इस बीमा का लाभ ले सकते हैं ! इस डाक जीवन बीमा का बीमा सलाहकार बनने हेतु मैट्रिक पास शैक्षणिक योग्यता रखने वाले एजेंट कोड लेकर बीमा के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं बीमा सलाहकार बनने हेतु विकास पदाधिकारी डाक जीवन बीमा समस्तीपुर से संपर्क स्थापित कर सकते हैं ! मौके पर उपस्थित देवदत्त सिंह (विकास पदाधिकारी,डाक जीवन बीमा) समस्तीपुर एवं नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के सचिव राकेश कुमार ने डाक अधीक्षक को बुके देकर बधाई दिए ,इसी मौके पर सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय मनोज कुमार,डाक निरीक्षक पश्चिमी मृत्युंजय कुमार,पूर्वी विक्की कुमार,रोसड़ा विक्रम कुमार,सहायक कर्मी मुकेश कुमार,कुमार प्रणव,संजीव कुमार,प्रभात रंजन,मनीष कुमार एवं सभी कर्मी उपस्थित थे !