प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संग जिलाधिकारी ने किया परिवार न्यायालय सह मेडिएशन केंद्र- ऐ डी आर भवन का सिलान्यास

जे टी न्यूज़ सुपौल : सुपौल न्याय मंडल के अंतर्गत परिवार न्यायालय सह मेडिएशन केंद्र- ऐ डी आर भवन का सिलान्यास प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह तथा जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति राजीव राय न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय सह निरीक्षी न्यायाधीश सुपौल न्याय मंडल वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह के द्वारा भूमि पूजन से हुआ एवं कार्यक्रम में जिलाधिकारी , सावन कुमार आरक्षी अधीक्षक सरथ आर एस, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राहुल उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सारा अशरफ, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम एवं सुपौल न्याय मंडल के सभी न्यायिक अधिकारी एवं सुपौल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सचिव एवं अन्य सभी अधिवक्ता गण उपस्थित थे मुख्य रूप से भवन का उपयोग बहुउद्देशीय रहेगा जिसमें मुख्य रूप से परिवार न्यायालय, मध्यस्थता केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार का कार्यालय होगी, लीगल एड डिफेंस कार्यालय की निर्माण जल्द होगी जिसे न्यायिक कार्यों में सुविधा मिलेगी । उक्त जानकारी अफजल आलम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने दिया।

Related Articles

Back to top button