स्नातकोत्तर विभागों की पदों सहित स्वीकृति और सीनेट चुनाव महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ- कुलपति

स्नातकोत्तर विभागों की पदों सहित स्वीकृति और सीनेट चुनाव महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ- कुलपति

जे टी न्यूज, मुंगेर: 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रात: 9.30 बजे मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डाॅ) संजय कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ घनश्याम राय, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो (डा) बिजेन्द्र कुमार, जे आर एस कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डा ) देवराज सुमन, बीआरएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या डा निर्मला कुमारी मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, एनएसएस के स्वयंसेवक , एनसीसी के कैडेट की सक्रिय सहभागिता रही। 2025 सीनेट चुनाव के 13 चयनित प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया।

कुलपति महोदय ने संबोधन के दौरान कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए पीजी विभाग के पदो की स्वीकृति, मुगेर विश्वविद्यालय के लिए जमीन का आवंटन, सीनेट चुनाव आदि इस वर्ष की प्रमुख उपलब्धियां है।
इसके बाद आरडी एंड डीजे कॉलेज के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डा मृतुंजय मिश्रा के निर्देशन में हुआ।

कार्यक्रम में समूह गीत, सामूहिक नृत्य, योग नृत्य, एकल गीत, एकल नृत्य, मानव श्रृंखला आदि का प्रस्तुतीकरण हुआ। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्र -छात्राओं को आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रधानाचार्य डा बिजेन्द्र कुमार एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा संजय कुमार द्वारा 100 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा एनसीसी के एएनओ डा नेहा कुमारी को पोलो मैदान में परेड में बीआरएम कॉलेज को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरज, सुधांशु, राजदीप, सिमरन, मृतंजय, अनुज, रिया, खुशी, शिवानी, एनएसएस कार्यालय कर्मी सौरव शांडिल्य और सुमंत कुमार की अहम भूमिका रही।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button