दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली रेफर
दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली रेफर
जे टी न्यूज, चौसा/मधेपुरा( अंसार):
चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा से गैरेया जाने वाली मुख्य मार्ग में घात लगाए बेखौफ बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गया l युवक के दोनों जाँघ पर दो-दो गोली लगी है l गोली लगते हैं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l घायल युवक की पहचान चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 12 भटगामा निवासी जयकिशोर यादव के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ़ वैभव उम्र 24 के रूप में की गई है l घायल के भाई अनुभव कुमार ने बताया कि घटना को गांव के ही पांच बदमाशों ने अंजाम दिया है l उन्होंने बताया कि उनके भाई संवेदक के साथ सड़क निर्माण का कार्य गैरेया टोला मे करवा रहे थेl जिसका पुरजोर विरोध किया गया था और पूर्व में मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था l जिसका आवेदन चौसा थाना में दिया गया था l घटना के संदर्भ में बताया गया कि नीतीश कुमार उर्फ वैभव भटगामा से गैरेया टोला जा रहे थे कि रास्ते में ही घात लगाए बदमाशों ने उसे पर गोली चलाना शुरु कर दियाl गोली लगते ही वैभव जमीन पर गिर गए l घटना की सूचना पर परिजनों ने घायल को आनन- फानन में चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर बिजी शर्मा ने गंभीर स्थिति देखते हुए उनको जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया l

