लैंगिक संवेदीकरण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लैंगिक संवेदीकरण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यूज, खगड़िया : जिला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित “संकल्प : जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन” के अंतर्गत दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम के क्रम में लैंगिक संवेदीकरण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को लिंग आधारित भेदभाव को रोकने हेतु जागरूक करना एवं समाज में लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा।
*कार्यक्रम में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ –*
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख हैं –
*बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना*
बाल विवाह उन्मूलन
पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट (लिंग परीक्षण पर रोक)
दहेज रोकथाम अधिनियम
लैंगिक भेदभाव पर रोक
चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
महिला हेल्पलाइन – 181
साइबर क्राइम हेल्पलाइन – 1930
आपातकालीन पुलिस सहायता – 112
वन स्टॉप सेंटर
परवरिश योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
सभी उपस्थित किशोरियों को हेल्पलाइन नंबरों एवं योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे इस संदेश को समाज में फैलाएँ।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति –
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक श्री विजय, जिला मिशन समन्वयक श्री आशुतोष कुमार, मनोसामाजिक परामर्शी श्रीमती अनु कुमारी, जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती प्रीति कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ श्रीमती सिम्मी कुमारी तथा श्री चन्द्र शेखर कुमार उपस्थित रहे।
मुख्य संदेश
सभी विशेषज्ञों ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि –
“समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त कर ही हम सशक्त एवं समतामूलक समाज की स्थापना कर सकते हैं।”