भाजपा– नीतीश सरकार को परास्त करो–प्रभुराज
भाजपा– नीतीश सरकार को परास्त करो–प्रभुराज

जे टी न्यूज, नौतन: बिहार राज्य किसान सभा का नौतन अंचल सम्मेलन खड्डा उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव में बताया कि आज पूरा बिहार संकट से दौर से गुजर रहा है। बिहार के किसानों के हालात बहुत ही खराब है। किसानों को किसी प्रकार की सुविधा केंद्र की मोदी या बिहार सरकार नहीं दे रही है। आज धान का एमएसपी 3150 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए ।तो किसानों को एमएसपी 2300 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है और वह भी अधिकांश किसानों को नहीं मिलता ।
उन्होंने प्रधानमंत्री से खुले शब्दों में कहा कि स्वामीनाथन आयोग के अनुशंसाओं के आधार पर किसानों को तुम धान पर एम एस पी 3150 रुपए प्रति क्विंटल दो और तुम जो किसान सम्मान निधि 2 हजार रुपए प्रति साल दे रहे हो।तो तुम्हें देश के किसान 2 हजार रुपए प्रति साल देंगे।
अभी वर्षा नहीं होने से धान और गन्ना के फसल का भारी नुकसान हुआ है।लेकिन सरकार चंपारण को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया । फसल बीमा योजना भी किसानों को नहीं दिया जा रहा ।इस तरीके से किसान भारी घाटे में जी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज फिर किसानों की जमीनों को कॉरपोरेट के हाथों में देने की योजना मोदी सरकार ने बना लिया है। किसानों की जमीनों को सिक्स लेन ,फोर लेन सड़क के नाम पर आने पौने भाव में छीना जा रहा है ।पश्चिम चंपारण में पहले से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले तीन-तीन एन एच सड़कें हैं।उसके बाद गोरखपुर सिलीगुड़ी सिक्स लेन एक्सप्रेसवे, साहेबगंज– मनुआ पुल फोरलेन एक्सप्रेसवे के नाम पर किसानों की जमीनों को छीनने का काम जारी है। जबकि गन्ना का दाम 550 प्रति क्विंटल आज तक नहीं दिया गया ।किसान कर्ज की बोझ से दबे हुए हैं ।उनका कर्ज माफ नहीं किया जा रहा ।लेकिन बिहार सरकार के एक मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी 3 करोड़ रुपए बैंक से कर्ज ली है। उसका कर्ज माफ कर दिया गया। आज खेत मजदूर की हालत भी बहुत दयनीय है ।उनकी मजदूरी में भी वृद्धि नहीं किया जा रहा है। मनरेगा में भारी कटौती की जा रही है। महिलाओं को आंगनवाड़ी,मिड डे मील,आशा आदी में ठेके पर काम देकर लूटा जा रहा है ।

अभी चुनाव आने के बाद जब इंडिया गठबंधन ने डेढ़ हजार रुपए वृद्धा पेंशन, हर जरुरत मंद महिलाओं को 25 हजार रुपए,200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की तो भाजपा नीतीश सरकार ने 1100 वृद्धा पेंशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और 10 हजार रुपए महिलाओं को रोजगार के नाम पर देने की घोषणा की है। मैं नीतीश और भाजपा सरकार से पूछना चाहता हूं कि तुमने 20 साल की शासन काल में किसानों को ,खेत मजदूरों को, महिलाओं को, दलितों को क्या दिया है।आज चुनाव जब सर पर मंडराने लगा और वोट चोरी नहीं होने देने की बात घर घर पहुंच गई है।तो फिर चुनाव में वोट ख़रीदने की मंशा रखकर तुम जो आज जनता को लुभाने का काम कर रहे हो और बिकाऊ चुनाव आयोग तुम्हारे ऊपर कोई कारवाई नहीं कर रही है।इसको जनता समझ चुकी है कि तुमको गद्दी से उतारे बगैर बिहार का विकास असंभव है ।
सम्मेलन ने 9 सदस्यीय अंचल कौंसिल का चुनाव किया।जिसके अध्यक्ष लालबाबू यादव तथा सचिव नंदलाल ठाकुर निर्वाचित हुए।

सम्मेलन को किसान सभा की बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य चाँदसी प्रसाद यादव,किसान मजदूर नेता प्रभुनाथ गुप्ता,खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा,सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव,नीरज बरनवाल,नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष म. हनीफ,सुशील श्रीवास्तव,जिला सचिव संजीव कुमार राव,बैरिया अंचल सचिव सुनील यादव,लालबाबू यादव,संजय राव आदि ने संबोधित किया तथा अध्यक्षता नंदलाल ठाकुर और अवध बिहारी प्रसाद की अध्यक्ष मण्डली ने की।

