रोसड़ा में बड़ी मैया का पट खुलते ही उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर, महिलाओं ने निभाई परंपरा

रोसड़ा में बड़ी मैया का पट खुलते ही उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर, महिलाओं ने निभाई परंपर

जे टी न्यूज, समस्तीपुर /रोसड़ा :
सोमवार को रोसड़ा स्थित प्रसिद्ध बड़ी मैया मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर बड़ी मैया का पट खोला गया। पट खुलते ही मंदिर परिसर “जय मां दुर्गा” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा और भक्तों की भीड़ माता के दर्शन को उमड़ पड़ी।सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार मंदिर परिसर और मुख्य सड़क तक फैली रही। आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बड़ी मैया के दर्शन के लिए पहुंचे। कई घंटों के इंतजार के बाद जब शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का पट खोला गया तो श्रद्धालुओं के चेहरे पर अपार खुशी और संतोष झलक उठा।पट खुलने के बाद परंपरा के अनुसार महिला श्रद्धालुओं द्वारा खौईछ भाराई की गई। महिलाएं हाथों में पूजा की थाली और मंगलगीत के साथ माता के दरबार में पहुंचीं और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूरा वातावरण भक्तिमय और उत्सव जैसा प्रतीत हो रहा था।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूजा समिति और प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, वहीं साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवक लगातार सक्रिय दिखे।स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी मैया का पट खुलना पूरे क्षेत्र के लिए पर्व के समान है। हर साल शारदीय नवरात्र में यहां दर्शन के लिए दूर-दराज़ से श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामनाएं लेकर माता की पूजा-अर्चना करते हैं।

Related Articles

Back to top button