134 उजियारपुर के विकास का प्रतीक और आपके सपनों का चुनाव चिन्ह है स्कूल का बस्ता – दुर्गा प्रसाद सिंह जनसंपर्क कर अपने बच्चों के भविष्य केलिए वोट की कर रहे अपील
134 उजियारपुर के विकास का प्रतीक और आपके सपनों का चुनाव चिन्ह है स्कूल का बस्ता – दुर्गा प्रसाद सिंह
जनसंपर्क कर अपने बच्चों के भविष्य केलिए वोट की कर रहे अपील
जेटी न्यूज।

समस्तीपुर। 134 उजियारपुर के विकास का प्रतीक और आपके सपनों का चुनाव चिन्ह है स्कूल का बस्ता छाप। आइए जाति धर्म और पार्टी से ऊपर उठ कर इस बार अपने परिवार और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रख कर मतदान करें। जिले के 134 उजियारपुर विधानसभा से पूर्व विधायक एवं जनसुराज प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद सिंह ने जनसंपर्क के दौरान उक्त बाते कही। उन्होंने कहा कि परिवर्तन सृष्टी के विकास का मूलभूत सिद्धांत है। इसे व्यवहारिक रूप में देखें तो माटी, पलटने से जमीन उपजाऊ बनती है और, पौधे बडे होते हैं, रोटी पलटने के बाद ही वे खाने लायक होते हैं। यह पलटनेे की क्रिया स्थिति परिवर्तन का प्रतीक है। इतिहास गवाह है परिवर्तन की कोख से ही विकास का उद्भव होता है।
श्री सिंह ने कहा कि
बिहार के पिछडेपन का सबसे बडा कारण है पलायन। प्रतिभावान युवाओं का उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य की तलाश केलिए पलायन, श्रमशील युवाओं का रोजगार और मजदूरी केलिए पलायन तथा बीमार लोगों का समुचित इलाज केलिए पलायन।
मतलब ये कि शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा व्यवस्था की कमी बिहार को खोखला कर रहे हैं। इस सबकी वजह है कि न तो बिहार में उच्च स्तरीय शिक्षा की समुचित व्यवस्था है न रोजगार केलिए उद्योग और न ही उच्च स्तरीय चिकित्सा।
क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी नेता श्री सिंह ने कहा हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। फल-सब्जी का अग्रणी उत्पादक जिला है समस्तीपुर।
यहां कृषि आधारित उद्योग लगाना जरूरी है, बंद पडे कारखानों को चालू कराने से युवाओं का पलायन रोका जा सकता है। यह सब तब होगा जब बिहार की बागडोर जनसुराज के हाथ में होगा। इसकेलिए आप मतदाताओं को जागरूक होना होगा।

सीएम-पीएम का चेहर देख कर, जात-बिरादरी देख कर आज तक वोट करते रहे हैं, परिणाम भी आपसे छिपा नहीं है। इस बार मेरा आग्रह है कि वोट अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य केलिए, अपने परिजनों के लिए करें।
श्री सिंह ने कहा कि आपके विश्वास, समर्थन और प्यार ने जनसुराज को जो मजबूती दी है वह अद्भुत है, अब उसी विश्वास और उम्मीद के लिए स्कूल का बस्ता छाप के सामने वाला बटन दबा कर समर्थन दें।



