कोरोना संक्रमण के भयावह काल ने ग्रहण लगाया विश्कर्मा पूजा पर

 

जे टी न्यूज
देवघर-कोरोना संक्रमण के भय और लॉक डाउन ने आम जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है इसका एक उदाहरण विश्वकर्मा पूजा के रोज देखने को मिला जहां एक तरफ शिल्पकारों की निर्मित प्रतिमा की बिक्री नहीं के बराबर हुयी वही इनकी लागत भी वापस नहीं हो सका।

इसका सबसे बड़ा कारण बताया गया कि लॉक डाउन की वजह से गाड़ीयो का परिचालन बुरी तरह प्रभावित है सवारी बसों के अलावे सभी तरह के ऑटो और रिक्शा बंद थे जिसके कारण बहुत से स्टैंडों में इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा का आयोजन नहीं किया गया ।

वही छोटे मोटे हार्डवेयर की दुकानें और फैक्ट्रियां भी बन्द रही लोग अपने अपने घरों में ही सिर्फ अपने वाहनों का पूजा किये हैं वही बड़ी बड़ी शो रूम वगेरह भी अभी तक ठीक तरह से नहीं खोला गया है जिसके कारण लोगों में पूजा को लेकर वैसा उत्साह नहीं देखा गया जो अन्य वर्षों में देखा जाता था ।

कुल मिलाकर हम कह सकते हैं विश्वकर्मा पूजा पर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है वैसे भी लोकडाउन नियम के तहत जन जीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है और लोग किसी तरह अपना दिन काट रहे हैं।

Related Articles

Back to top button