रामगढ़वा में विधुत विभाग की बड़ी करवाई, विधुत चोरी के आरोप में पकड़े गए 16 लोग , छापेमारी से लोगों में हड़कम्प

 रामगढ़वा में विधुत विभाग की बड़ी करवाई, विधुत चोरी के आरोप में पकड़े गए 16 लोग , छापेमारी से लोगों में हड़कम्प
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण – विधुत चोरी के खिलाफ वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रामगढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों में विधुत विभाग के सहायक विधुत अभियंता के द्वारा टीम बनाकर बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान रामगढ़वा प्रखंड के बेला नहर चौक,मिश्रवलिया एवं दोस्तियां गांव में विधुत विभाग के द्वारा दलबल के साथ छापेमारी की गई। जिसमें विधुत चोरी के आरोप में 16 लोग पकड़े गए। वही एक दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं पर अधिक बकाया होने के कारण विधुत कनेक्शन काटा गया। विधुत चोरी के आरोप में पकड़े गए लोगों मे रामजीत यादव मिश्रवलिया, धीरज कुमार ,प्रिंस कुमार ,साकिब आलम,अंकित कुमार,अब्दुल अहद सलाम, सकील अहमद , संदीप कुमार सभी बेला नहर चौक गाँव, सुरेश महतो,पंकज श्रीवास्तव,ललन साह, राजेश साह ,सुदामा साह ,फूलेना तिवारी, मनोज उपाध्याय सभी दोस्तिया गाँव एवं जाकिर हुसैन , हसनपूरा गांव के ऊपर विधुत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कनीय विधुत अभियंता मो. गालिब ने रामगढ़वा थाना में आवेदन दिया है। इस बाबत कनीय विधुत अभियंता ने बताया की विधुत चोरी के खिलाफ ऐसा छापेमारी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वैसे उपभोक्ता जिनका बकाया होने के कारण लाइट काट दिया गया है। वे लोग बकाया राशि के साथ आरसीडीसी का रसीद कटाकर लाइट फिर से चालू करा सकते हैं। बिना बकाया राशि जमा कराए फिर से विधुत उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ कानूनी करवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ता गण से अपील है कि अपना- अपना विधुत बकाया राशि समय पर जमा करें। छापेमारी दल में सहायक विधुत अभियंता सुनील रंजन, कनीय विधुत अभियंता मो. ग़ालिब,सुपरवाइजर,लव कुमार ,परवेज आलम, लाइन मैन नागा सिंह, दिनेश सिंह , हरिकिशोर बैठा तथा कादिर मिंया सहित टीम में एक दर्जन लोग शामिल थ

Related Articles

Back to top button