दुधपुरा हवाई अड्डे मे मैराथन दौड़ के साथ दिन की शुरूआत

दुधपुरा हवाई अड्डे मे मैराथन दौड़ के साथ दिन की शुरूआत

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: बाल दिवस के अवसर पर ईडेन पब्लिक स्कूल द्वारा राष्ट्रीय एकता और शांति के लिए दुधपुरा हवाई अड्डे मे मैराथन दौड़ के साथ दिन की शुरूआत हुई। तदुपरांत बलभद्रपुर स्थित ईडेन स्कूल के प्रांगण मे निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशक ईडेन पब्लिक स्कूल ब्रजकिशोर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य अतिथि आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, एवं विशिष्ट अतिथि जगमोहन विद्यापति काॅलेज आॅफ आर्ट एण्ड टक्नोलाॅजी ओईनी के सचिव डाॅ संजय कुमार राजा, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार आत्मनिर्भर एवं विकासशील राष्ट्र भारत के शिल्पी देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व, एवं कीर्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के प्रतिनिधि पप्पू यादव, रानी कुमारी, राजीव कुमार एवं विद्यालय के सहयोगी यथा राम सागर दास, चंदन कुमार, राजेश कुमार, अमित गुप्ता, रूपम कुमारी, शिवरन कुमारी, शाहिना, गुलनाज परवीन आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button