सड़क सहित जरूरतमंद जनता से जुड़े शिल्यान्यास कार्य होंगे पूर्ण  

सड़क सहित जरूरतमंद जनता से जुड़े शिल्यान्यास कार्य होंगे पूर्ण

जे टी न्यूज, खगड़िया:

 

परबत्ता विधानसभा के निवर्तमान विधायक के किए गए सड़क सहित जरूरतमंद जनता से जुड़े शिल्यान्यास कार्य जो भी किए गए वो सब कार्य पूर्णरूप से पूरा किया जाएंगा उन्होंने प्रेस को बताया कि हमारी प्राथमिकता में ही है परबत्ता विधानसभा का विकास है जिसके लिए हम हर हमेशा खड़ा रहूंगा।जनता ने जो भी आशीर्वाद के रूप में हमें जो भी मत दिए है उसे हम सहर्ष स्वीकार करता हूं उन्होंने प्रेस को बताया कि नयागांव शिरोमणि ढाला के पास बनने वाला सीसीबी क्रिटिकल केयर ब्लॉक का टेंडर पास है जो की 29 करोड़ का ट्रामा सेंटर बनकर तैयार होगा जहां 24 घंटे डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध रहेंगे और क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए गंभीर से गंभीर बीमारी के लिए जरूरतमंद सुविधा सहित दवाई की उपलब्ध रहेंगी।

Related Articles

Back to top button