प्रकाशनार्थ* *राजनैतिक व्यंग्य-समागम**1. चल खुसरो राज्य अगले…. : राजेंद्र शर्मा*

प्रकाशनार्थ* *राजनैतिक व्यंग्य-समागम**1. चल खुसरो राज्य अगले.... : राजेंद्र शर्मा*

 

थैंक यू मोदी जी। बड़ा वाला थैंक यू, यह साफ करने के लिए कि बिहार के बाद, अगला नंबर किस का है। कि बिहार के बाद युद्ध का अगला मोर्चा कहां लगेगा। कि बिहार के बाद, आपकी फतेहयाब फौजें किस तरफ कूच करने वाली हैं। थैंक यू अपनी पार्टी की बिहार विजय रैली से ही सब साफ कर देने के लिए। इस मामले में कोई शक-शुब्हा, कोई कन्फ्यूजन नहीं रहने देने के लिए। किसी अनुमान, किसी अटकल के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ने के लिए।

 

थैंक यू बिना एक दिन भी गंवाए यह साफ कर देने के लिए कि अब चार-पांच महीने आप जी केरल, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, असम के और सबसे बढ़कर बंगाल के पीएम रहेंगे। चार-पांच महीने आप के नंबर दो, अमित शाह सबसे बढ़कर बंगाल के चाणक्य रहेंगे। आपकी सरकार चार-पांच महीने पूर्व और दक्षिण-वास करेगी। बाकी देश अपना देख ले।

 

भक्त लोग एकदम सही पकड़े हैं। इन विरोधियों की यही प्राब्लम है, मोदी जी कितना भी अच्छा करें, ये उसमें कुछ न कुछ खोट निकाल ही लेंगे। अब बताइए, इन्हें इसमें भी प्राब्लम है कि अब तक सरकार बिहार में थी, अब अगले चार-पांच महीने सरकार बंगाल में रहेगी, बाकी देश अपना देख ले। कह रहे हैं कि ये तो बड़ी गैर-जिम्मेदारी की बात है, जी। मोदी जी बाकी देश को किस के भरोसे छोड़ रहे हैं? ये बात ही क्या हुई? जब इन्हें पूरे देश की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, तो ये बाकी देश को खुद अपना देख लेने के लिए कैसे छोड़ सकते हैं? फिर ये कोई एक दिन, दो दिन की बात तो है नहीं। सच पूछिए तो सिर्फ चार-पांच महीने की भी बात नहीं है। यह तो मोदी जी के राज में कायदा ही बन गया है। इससे पहले कई महीने से मोदी जी बिहार के पीएम थे और बाकी देश खुद अपना देख रहा था। उससे पहले महाराष्ट्र के पीएम रहे और बाकी देश ने खुद अपना देखा। उससे पहले हरियाणा के पीएम, उससे पहले दिल्ली, वगैरह,

Related Articles

Back to top button