धुतौली पंचायत के पूर्व मुखिया दिवंगत नरेश प्रसाद बादल का निधन
धुतौली पंचायत के पूर्व मुखिया दिवंगत नरेश प्रसाद बादल का निधन

जे टी न्यूज, खगड़िया: चौथम प्रखंड के पूर्व प्रमुख, एवं परबत्ता विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी मालपा धुतौली पंचायत के पूर्व मुखिया दिवंगत नरेश प्रसाद बादल का अचानक निधन से खगड़िया जिला में दोरी शोक की लहर ।वे राजनीतिक गतिविधि के शुरुआती दिनों में बहुत शालों तक सीपीआईएम के नेतृत्वकारी भूमिका में रहे थे।
मैं अपनी ओर से,खगड़िया लोकसभा महागठबंधन परिवार और सीपीआईएम की ओर से भी बादल को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके शोक संतप्त परिवार को संवेदना प्रेषित करता हूं।


