दिवंगत कलावती देवी की स्मृति में कम्बल का वितरण

दिवंगत कलावती देवी की स्मृति में कम्बल का वितरण

माता कलावती दान का सदैव महत्त्व दी:शास्त्री

 

जे टी न्यूज, खगड़िया:

शहर के विश्वनाथगंज मुहल्ला में समाजसेवी गोपाल तुलस्यान, कृष्ण कुमार तुलस्यान तथा नीतीन तुलस्यान के संयुक्त सहयोग से दिवंगत कलावती देवी तुलस्यान की स्मृति में सोमवार को विभिन्न गांवों के करीब सात सौ गरीब-निःसहाय जरूरतमंद लोगों के बीच यात्रा भाड़ा व भोजन के पाइकेट सहित कम्बल का वितरण किया।

विदित हो कि स्वर्गीय कलावती देवी तुलस्यान शहर के समाजसेवी गोपाल तुलस्यान की माँ थीं, जिनका गत 25 दिसम्बर को एसपाइस जेड विमान में हृदयगति रूक जाने के कारण निधन हो गया था।

वहीं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सह जदयू के जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया तथा जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्मृति शेष माता कलावती देवी तुलस्यान अपने जीवन में दान जैसे पवित्र कार्य को अधिक महत्त्व देती थीं,जिन्होंने कभी अन्न,वस्त्र तो कभी गौ दान की।उन्हीं के प्रेरणा से उनके आत्मा की शांति के लिए उनके पुत्रों व पौत्रों ने भोजन के साथ इस कड़ाके की ठंढ़ में जरूरतमंदों के बीच गरम वस्त्र कम्बल का वितरण कर सराहनीय और पुण्य का कार्य किये हैं।उन्होंने दिवंगत कलावती देवी तुलस्यान की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

इस अवसर पर गोपाल तुलस्यान,कृष्ण कुमार तुलस्यान,नीतीन तुलस्यान,प्रशांत खण्डेलिया,गौरव तुलस्यान, विशाल तुलस्यान, कौशिक तुलस्यान, ऋषभ तुलस्यान,कियान, युवान,अभिषेक केडिया एवं निवान तुलस्यान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button