एमयू ने जारी की चयनित खिलाड़ियों की सूची
एमयू ने जारी की चयनित खिलाड़ियों की सूची
जे टी न्यूज, मुंगेर:

मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कैलेंडर 2025-26 के तहत आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर में 28–29 नवंबर को आयोजित इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का परदा सफलतापूर्वक गिर गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) बिजेंद्र कुमार के निर्देशन में नवनिर्मित बॉयज कॉमन रूम बैडमिंटन कोर्ट पर हुए इस दो दिवसीय मुकाबले ने खिलाड़ियों की दमदार प्रतिभा को जमकर परखा।
पुरुष वर्ग में डीएसएम कॉलेज, झाझा ने बाज़ी मारी, जबकि महिला वर्ग में जेआरएस कॉलेज, जमालपुर ने खिताब अपने नाम किया। दोनों ही वर्गों में मेज़बान आरडी एंड डीजे कॉलेज उपविजेता रहा।
*ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट उड़ीसा में*
स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि ईस्ट जोन का इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट संबलपुर यूनिवर्सिटी (उड़ीसा) में आयोजित होगा।
पुरुष वर्ग: 17–21 दिसंबर 2025
महिला वर्ग: 20–24 दिसंबर 2025
*चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी*
पुरुष वर्ग
1. उत्सव कुमार – डीएसएम कॉलेज, झाझा
2. आकाश कुमार – डीएसएम कॉलेज, झाझा
3. महमूद आलम – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
4. फरहान अख्तर – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
5. कुमार शुभम प्रकाश – केएसएस कॉलेज, लखीसराय
6. उमंग शर्मा – केएसएस कॉलेज, लखीसराय
7. अनिमेष कुमार झा – आरएस कॉलेज, तारापुर
*स्टैंडबाय:*
– सूरज कुमार (जेआरएस कॉलेज),
– कुमार शुभम दीप (कोशी कॉलेज, खगड़िया)
*महिला वर्ग*
1. गुड़िया कुमारी – जेआरएस कॉलेज, जमालपुर
2. रिया बनर्जी – जेआरएस कॉलेज, जमालपुर
3. ईंशा खान – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
4. तेजस्विता कुमारी – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
5. आदित्या श्रीवास्तव – डीएसएम कॉलेज, झाझा
*स्टैंडबाय:*
– लवली कुमारी (महिला कॉलेज, खगड़िया)
– चिंकी कुमारी (महिला कॉलेज, खगड़िया)
*खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने को 10 दिन का कैंप प्रस्ताव*
सिलेक्शन कमिटी के सदस्य एवं स्पोर्ट्स विशेषज्ञों ने इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट से पूर्व 10 दिवसीय विश्वविद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया है, जिससे खिलाड़ियों का खेल और धारदार हो सके।
*विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया हौसला*
डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) महेश्वर मिश्रा: “सभी चयनित खिलाड़ियों को समय पर सुविधा और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।”
रजिस्ट्रार डॉ. घनश्याम राय: “मेहनत और निरंतर अभ्यास ही जीत की चाबी है।”
कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार: “पिछले वर्ष क्रिकेट में एमयू ने चमक बिखेरी थी। उम्मीद है इस बार बैडमिंटन के सितारे ईस्ट जोन में नई पहचान बनाएंगे।”
चयनित खिलाड़ियों को कुलपति ने शुभकामनाएँ और बधाई दी।*

