पोल गिरने से महिला ज़ख्मी

जेटी न्यूज़
पटना/बाढ़:- अथमलगोला थाना अन्तर्गत जमालपुर गाँव में बिजली का पोल गिरने से एक महिला गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की मार झेल रही जनता पर शुक्रवार को आँधी और बारिश आफत बन कर टूट पड़ी।
अचानक आये आँधी और बारिश से जमालपुर बरहिया गाँव में लगा बिजली का दो पोल और एक शीशम का पेड़ टूट कर गिर पड़ा। जिसके झटके से बारिश से बचने के लिए वही पास में खड़ी भारती देवी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गयी। आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अथमलगोला बाज़ार स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया।


