प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठिया के व्यवस्था पर विधायक ने जताया रोष


जे टी न्यूज़
समस्तीपुर/ताजपुर:
मोरवा विधायक रणविजय साहू ने ताजपुर प्रखंड के कोठिया पंचायत में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई प्रकार की खामियां पाई गई तकरीबन 11:00 बजे जब वह अस्पताल पहुंचे तबतक प्रभारी समेत कई कर्मी अनुपस्थित थे, भंडार कक्ष में भी ताला जड़ा हुआ था स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल कर्मियों के आने और जाने का कोई समय नहीं है दवा उपलब्ध रहने के बावजूद भी लोगों को दवा नहीं दिया जाता है अस्पताल में मरीजों के लिए लगाए गये बेड के कपड़े भी काफी गंदे थे ओटी कक्ष के मशीन खराब पड़े थे मौके पर मरीजों के बीच वितरण के लिए रखीं गई कई दवाईयां एक्सपायरी पाई गई।

इसी दौरान प्रभारी सोनेलाल राय आनन-फानन में पहुंचे इस पर विधायक ने प्रभारी को लोगों की शिकायत को दूर करने, अस्पताल परिसर को साफ- सुथरा रखने एवं कर्मियों के ससमय अस्पताल पहुंचने को लेकर कड़ी हिदायत दी। इस दौरान तकरीबन दो घंटे तक विधायक अस्पताल पर ही रूके रहे बावजूद भंडार कक्ष का ताला नहीं खुला जिसकी शिकायत उन्होंने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन से की।

Related Articles

Back to top button