जयनगर अंचलाधिकारी मनमानी कर अपने कर्तव्यों के प्रति हैं लापरवाह – दिलीप झा   

जयनगर अंचलाधिकारी मनमानी कर अपने कर्तव्यों के प्रति हैं लापरवाह – दिलीप झा

प्रशासन लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या कर रहा है – माकपा

जे टी न्यूज,मधुबनी

आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला सचिव मंडल के सदस्य दिलीप झा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जयनगर के अंचल अधिकारी मनमानी पर उतारू है और अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह लापरवाह हैं. उन्होंने कहा कि 33 विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक सह मंत्री के द्वारा अपने अभिनंदन समारोह में महागठबंधन के प्रत्याशी के उपर गलत बयानबाजी की गयी, जिसके चलते महागठबंधन के समर्थक मंत्री का पुतला दहन किया.फलतः माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद,मुनिद्र पासवान, विनोद यादव सहित अन्य पर झूठा मुकदमा 420/25 अंचल अधिकारी द्वारा दर्ज किया गया. इसकी कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि जयनगर के अंचल अधिकारी मंत्री को राजनीतिक मंच पर पाग डोपटा देकर महिमा मंडित कर रहे हैं,यह असंवैधानिक और गैर जिम्मेदाराना है. लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है. विधायक को यह बात समझनी चाहिए कोई ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए जो दूसरो को ठेस पहुंचे. लोकतंत्र में संवैधानिक अधिकार है कि अपने विचारों को लोकतांत्रिक ढंग से रखना. लोकतंत्र में जुलूस, धरना प्रदर्शन होता रहा है जिसकी अंचलाधिकारी हत्या करने पर अमादा है. सीपीएम इस तरह की तानाशाही के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी, उन्होंने कहा जयनगर के अंचलाधिकारी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है और मंत्री के संरक्षण में रहकर लूट-खसोट पर पर्दा डालने में लगे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर मुकदमा वापस लेने की मांग की.मुकदमा वापसी नहीं होने पर चरणवार आंदोलन माकपा करेंगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button