“अनुभव की परंपरा, मर्यादा का ध्वज—बिहार को मिला सबसे संतुलित अध्यक्ष”
“अनुभव की परंपरा, मर्यादा का ध्वज—बिहार को मिला सबसे संतुलित अध्यक्ष” 
जे टी न्यूज, पटना :
बिहार विधानसभा की गरिमा, शालीनता और लोकतांत्रिक परंपराओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाले वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार के
18वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन पर
कसबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीतेश कुमार सिंह ने हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन प्रेषित किया।
*“आपका अनुभव सिर्फ राजनीतिक नहीं—यह संसदात्मक मर्यादा का संस्थागत रूप है”*
अभिनंदन संदेश में विधायक नीतेश कुमार सिंह ने कहा— “हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में बिहार विधानसभा और अधिक संवादशील, सक्रिय, उत्पादक और जनहित केंद्रित बनेगी। आपकी शांत नेतृत्व शैली और वर्षों का अनुभव सदन को नई ऊर्जा देगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. प्रेम कुमार का निर्विरोध चयन इस बात का प्रमाण है कि विभिन्न दलों के बीच भी उनकी स्वीकार्यता, सादगी और संतुलित व्यक्तित्व के प्रति समान सम्मान है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी कार्यकाल में सदन की कार्यवाही अधिक मर्यादित, पारदर्शी और परिणामकारी होगी, जिससे जनहित के मुद्दों पर ठोस निर्णय सामने आएंगे।



