जिला पदाधिकार अरविन्द कुमार वर्मा ने श्रावणी सोमवारी मेला की तैयारियों की समीक्षा किया

जिला पदाधिकार कुमार वर्मा ने श्रावणी सोमवारी मेला की तैयारियों की समीक्षा किया

विष्णुदेव सिंह यादव। मधुबनी। जेटी न्यूज

 

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में श्रावणी सोमवारी मेला के अवसर पर दिनांक-14.07.2022 से 12.08.2022 तक श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन समाप्त होने तक विधिव्यवस्था संधारण एवम सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उक्त त्योहर के अवसर पर सफल व्यवस्था को लेकर सभी प्रखण्ड/अनुमण्डल स्तरीय अधिकारियों सहित संबधित अधिकारियों का अवकाश रद्द किया गया है। गौरतलब हो कि सोमवारी मेला को लेकर सभी संबधित संवेदनशील स्थलों पर जिला स्तर से बड़े पैमाने पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल का भी प्रतिनियुक्ति की गई है, विशेषकर बिस्फी प्रखण्ड अंतर्गत भैरवा ग्राम में जलाभिषेक के अवसर पर भी बड़े पैमाने पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल का भी प्रतिनियुक्ति की गई है। ऐसी स्थिति में उक्त अवधी तक सभी अवकाश को रद्द कर दिया गया है।

विशेष परिस्थिति में अनुमण्डल पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में ही जिलाधिकारी द्वारा अवकाश की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button