चुनाव बाद बक्खो समुदाय समेत सभी भूमिहीनों को वासभूमि-आवास को लेकर संघर्ष होगा तेज-माले

जे टी न्यूज़
ताजपुर ,समस्तीपुर : ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के सबसे गरीब- भूमिहीन बस्ती बक्खो टोली में नगर परिषद के मुख्य पार्षद पर उम्मीदवार बंदना कुमारी ने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कहा है कि बक्खो टोली सरकारी विकास का पोल खोलता है. बक्खो समुदाय के लिए वासभूमि- आवास, पेयजल तो छोड़िये शिक्षा, चिकित्सा तक की व्यवस्था नहीं है. नीचली भूमि में फूस के घर में बसे परिवारों को वर्षा के समय करीब 3-4 महीने अन्यत्र जाकर गुजर- वसर करना पड़ता है. भूमिहीन होने के कारण कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. यहाँ के अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना कुमारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार बीडीओ- सीओ को बक्खो समुदाय के समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझे. अब बक्खो समुदाय की विकास के लिए इन्हें एकजुट कर चुनाव बाद निर्णायक संघर्ष का शंखनाद किया जाएगा. मुख्य पार्षद उम्मीदवार उम्मीदवार बंदना कुमारी ने ईवीएम के क्रम संख्या-5 टमटम छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की. मौके पर अनीता देवी, शिव कुमारी देवी, मो० एजाज, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० कैयूम, अरशद कमाल बबलू, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि थे.

Related Articles

Back to top button