पेय जल के लिए तरस रहे गोबरदाहा के ग्रामीण ।

फुल्लीडुमर/ बांका प्रतिनिधि:

फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के गोबरदाहा गांव में विगत चार साल पूर्व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्मित घर घर नल का जल योजना क्षेत्र वासियों के लिए मजाक भर बन कर रह गया है । विगत दो बर्षों से तो मोटर ख़राब होने कारण बंद पड़ा है ।

विभाग नींद में हैं जबकि ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ।इस बाबत भीतिया पंचायत के पूर्व मुखिया एवं ग्रामीण सुफल मरांडी ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मणिलाल यादव ,उषा देवी ,हरीश यादव,संजय तुरी,सरयू टुडू,शैलेश यादव,शांति देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि घर घर नल से जल पहुंचाने में विफल योजना की जांच ,मरम्मत्ति एवं पेय जल की सुविधा उपलब्ध कराने की दर्जनों बार मांग की गयी लेकिन विभागीय पदाधिकारी हर अनसुनी कर रहे हैं ।

योजना के कार्यान्वयन के बाद से अबतक आधा दर्ज कनीय अभियंता आये और गये ,लेकिन किसी ने इसे उपयोगी बनाने की कोशिश नहीं की ।
प्रखंड के भीतिया पंचायत स्थित गोबरदाहा गांव पहाड़ी पर स्थित है । ध्सग्रामीणों की मानें तो यहां सालो भर पेय जल की समस्या बनी रहती है ।

काफी मशक्कत के बाद उक्त योजना को धरातल पर उतारा गया लेकिन आज तक कभी एक माह तक लगातार पानी नही पी सके हैं ।वहीं शिकायत करने पर भी इसकी आज तक मरम्मत्ति नही की जा रही है ।इससे ग्रामीणों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है ।

ग्रामीणों की मानें तो अगर समय रहते इसकी मरम्मत्ति कर पेय जल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होंगे ।

वहीं इस संबंध में कनीय अभियंता मिंटू कुमार ने बताया कि वे नए आये हैं ।कार्यालय से जानकारी लेकर पेय जल की समस्या का समाधान अवश्य किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button