जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर द्वारा श्री मनोज कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर एवं श्रीमती स्वाति सिंह,सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के मार्गदर्शन में ऐडेंट संस्था के सभागार में जितवारपुर ,समस्तीपुर,में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संचालन एडेंट के डी एम सी अमित कुमार वर्मा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, अधिकांश मामलों में पुरूषों द्वारा महिलाओं को लक्ष्य कर किया जाता है, लेकिन किसी भी महिला या पुरूष को ऐसा व्यवहार सहन नहीं करना चाहिए, जो उनकि इज्ज़त और मर्यादा का उल्लंघन करे और जिससे उस व्यक्ति संस्थान या समाज पर नकारात्मक असर पड़े।डालसा के पैनल अधिवक्ता श्रीमती रंजू चौधरी ने कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत रूप से बताया।मौके पर एडेंट टीम की सभी महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।इस अवसर पर पी एल भी मो अनवर ,नेहा कुमारी,नगमा, शाजदा प्रवीण,सोनी कुमारी, जेबा बख्तियार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन एडेंट के जिला समन्वयक मिथिलेश कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button