चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत

चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण -पलनवा थाना क्षेत्र के गाद बहुअरी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के गाद बहुअरी गांव निवासी स्वर्गीय अली हसन के 50 वर्षीय पुत्र बाबुल हसन उर्फ बुलकुल के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबुल हसन पंचायत चुनाव में पंच के पद पर खड़े थे जो चुनाव हार गए। वही इस चुनाव में उनका प्रतिद्वंदी व ग्रामीण तथा स्वर्गीय मोहम्मद हसन के 45 वर्षीय पुत्र इनामुल हसन विजयी घोषित हुए। इसी चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें बाबू लहसन उर्फ बुलकुल की मौत हो गई। उक्त घटना की पुष्टि करते हुए पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि इस हत्याकांड में अभी प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। वहीं पुलिस ने उक्त घटना की सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बाबुल हसन के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। ज्ञात हो कि इस तरह चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार को जैसे ही मतगणना समाप्त हुआ वैसे ही रक्सौल के जोकियारी में भी एक हारे हुए प्रत्याशी ने वोट नहीं देने वाले के खलिहान में रखे बोझा में आग लगा दी थी।

Related Articles

Back to top button