*लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण गर्मी के बावजूद अधिकांश बोगियों में पंखे बंद थे या खराब, तैनात कर्मी की लापरवाही। सब पे नजर, सब की खबर, हमसे जुड़ने या विज्ञापन के लिए 8709017809, W:- 9431406262, 9470616268 पर संपर्क करें।*

 

ठाकुर वरुण कुमार के साथ टिंकू कुमार की रिपोर्ट।

समस्तीपुर:- बिहार पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के बरौनी रेलवे जं० से खुलने वाली बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस में भीषण गर्मी के बावजूद भी रेल डिब्बों के अधिकांश बोगियों में पंखे या तो बंद थे या खराब। हमारे संवाददाता ने समस्तीपुर जं० से गोंदिया ट्रेन से रेल यात्री सुविधा का सच जानने के लिए जांच पड़ताल शुरू की तो यात्री बेहाल और रेलकर्मचारी व अधिकारी एसी में मजा लेते नजर आ रहे थे। जब मुजफ्फरपुर जं० पर रेलवे के बिजली एंव अन्य रेलकर्मचारी को सूचना दी गई तो सभी ने पल्ला झाड़ते हुऐ कहां की सोनपुर में ठीक कर दी जाऐगी। जब सोनपुर रेलगाड़ी पहुची और प्लेटफार्म पर रेलकर्मचारी को सूचना दी गई तो अनसुना कर दिया गया आगे छपरा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जबान को इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह काम मेरा नहीं है। इस तरह छपरा से भी गाड़ी खुल चुकी थी।

ताजुब्ब की बात है की लम्बी दूरी के रेल गाड़ी होने के कारण ट्रेन टिकट परीक्षक टीटीई भी भीषण गर्मी के कारण एसी कोच में जा कर छीप गए थे, जिसके कारण दोनों संवाददाता से टीटीई जो ट्रेन में चल रहे हैं उनसे मुलाकात ट्रेन में भी नही हो पा रही थी। वहीँ ट्रेन बिहार की सीमा पारकर उतरप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गई है। संवाददाता बनारस तक की सफर इस ट्रेन से तय करेंगे ताकि माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के क्षेत्र में बाराणसी मंडल रेल मुख्यालय क्षेत्र का भी जाएजा लेंगे।  इस बीच जब छपरा जंक्शन से ट्रेन के खुलने के कुछ देर बाद शैलेश कुमार यादव नामक रेलवे सुरक्षा बल के जवान से संवाददाता अपने यात्रियों के दिक्कत से अवगत कराया तो सुरक्षाकर्मी की पहल पर डिब्बों के पंखा की लाइन दी गई तभी यात्रियों को गर्मी से राहत की सांस मिली। वहीँ उस जवान धन्यवाद के पात्र हैं।

Related Articles

Back to top button