नए चेहरे, जो इस साल भर रहे नए मस्ती और ड्रामा का रंग

नए चेहरे, जो इस साल भर रहे नए मस्ती और ड्रामा का रंग

जे टी न्यूज, मुंबई: साल 2025 एण्डटीवी के लिए नई एनर्जी और नए टैलेंट लेकर आया है। चैनल के लोकप्रिय शोज़ में इस साल कई नए कलाकार जुड़े हैं, जो अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इनमें ‘घरवाली पेड़वाली‘ में सावी के रूप में सीरत कपूर, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में सोनू के रूप में संजय चौधरी और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मलखान के रूप में विपिन हीरो शामिल हैं। तीनों ही कलाकार अपने नए सफ़र को लेकर बेहद उत्साहित और आभारी हैं। ‘घरवाली पेड़वाली‘ की सीरत कपूर कहती हैं, “मैंने सोचा भी नहीं था कि 2025 मेरे लिए इतना बड़ा सरप्राइज़ लेकर आएगा। सावी एक मॉडर्न, चुलबुली, जेन-ज़ी स्टाइल की, खुलकर बोलने वाली और दिल से बेहद सच्ची लड़की है। जहाँ जाती है, अपनी अलग स्टाइल और पॉज़िटिव वाइब लेकर जाती है। उसकी सबसे बड़ी ख्वाहिश है कि जीतू के साथ उसका रिश्ता ख़ुशहाल रहे, भले ही उसे लतिका के साथ नोकझोंक क्यों न झेलनी पड़े। इतना जीवंत किरदार निभाना मेरे लिए खुशी की बात है। दर्शक इस किरदार की ताज़गी और मस्ती ज़रूर पसंद करेंगे। ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में सोनू का किरदार निभा रहे संजय चौधरी कहते हैं, “शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दर्शक इस नए रंग को पसंद करेंगे।

Related Articles

Back to top button