आर्य समाज विवाह भवन रामगढ़वा में हुई अंबेडकर ज्ञान मंच की बैठक, लिए गए कई हम फैसले

आर्य समाज विवाह भवन रामगढ़वा में हुई अंबेडकर ज्ञान मंच की बैठक, लिए गए कई हम फैसले
जेटी न्यूज

से
रामगढ़वा पूर्वी चंपारण -अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में स्थानीय बाजार के आर्य विवाह भवन में रविवार को नन्दू राम की अध्यक्षता एक आवश्यक बैठक हुई।इस बैठक में सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के साथ अम्बेडकर ज्ञान मंच के उद्देश्यों व उस दिशा में किये गए सकारात्मक प्रयासों पर बारी-बारीआर्य समाज विवाह भवन रामगढ़वा में हुई अंबेडकर ज्ञान मंच की बैठक, लिए गए कई हम फैसले से सदस्यों ने प्रकाश डाला।मंच के सदस्यों ने बताया कि अम्बेडकर ज्ञान मंच का उद्देश्य बहुजन समाज में जन्में संत,गुरु-महापुरुषों के विचारों व भारतरत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों व उनके बताए गए संवैधानिक रास्तों पर चलने का आह्वान किया।संस्थापक मुनेश राम ने समाज के सभी वर्गों विशेषकर अनुसूचित जाति-जनजाति,पिछड़े-अतिपिछड़े व अल्पसंख्यक समाज के साथ ही शोषित-पीड़ित चाहे किसी भी जाति-धर्म के लोग हो,उनके हितों के संरक्षण के लिए कार्य करना है,क्योंकि उनके सामाजिक,शैक्षणिक,सांस्कृतिक,आर्थिक पिछड़ेपन को बगैर समाप्त किये स्वच्छ व स्वस्थ देश की कामना बेमानी होगी।इसके लिए हमारी सामाजिक एकजुटता जरूरी है,जिसके माध्यम से हम समाज में फैली पाखण्डवादी प्रवृतियों,अंधविश्वास,कुरूतियों की समाप्ति के साथ ही बाल विवाह,नशा,दहेज आदि के उन्मूलन करने होंगे ।

वही,अध्यक्ष मथुरा राम ने भी मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश व स्थानीय स्तर पर हो रहे एससी-एसटी,ओबीसी या अल्पसंख्यंकों पर बढ़ते अत्याचार,आरक्षण व संवैधानिक संस्थाओं आदि पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए इसके लिए सांगठनिक एकता को मजबूत बनाने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया।जेएसएस मिथिलेश कुमार मेहता,वरीय समाजसेवी ब्रजेश गुप्ता,नन्दू राम,चन्द्रदीप पासवान,भाग्य नारायण साह,रविन्द्र कुमार,ताराचंद राम,चन्द्रदीप पासवान, मुनेश पटेल,बहादुर राम,वेदप्रकाश राम,विजय कुमार,कामोद राम,देवमुनि राम,अर्जुन कुमार,मिट्ठू राम,लक्ष्मण राम,राम प्रवेश साह,विजय कुमार पासवान,सुभाष कुमार राम,जितेंद्र राम,लालदेव राम,गुलाब राम,चंद्रदेव राम,पलटन राम,जय प्रकाश राम,ललन सहनी, चंदेश्वर राम,भूलना राम,प्रभु राम,सुरेंद्र राम,विनय राम,शंभु राम,हरेंद्र चमार,ध्रुव रविदास,रामेश्वर राम,छोटू कुमार राम,नवल किशोर पंडित,विनोद कुमार,रामप्रवेश कुमार,बद्री राम,भुलन राय, कृष्णदेव राम,सुनील कुमार,नन्दलाल मांझी,अनिल बैठा,परलोक कुमार,अमित कुमार,शिवपूजन राम आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्दू राम व संचालन बहादुर राम ने किया।

Related Articles

Back to top button