आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित

जे टी न्यूज, सुपौल : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल , अनंत सिंह के अध्यक्षता में आज, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सभी बैंक प्रबंधक एवं MACT के अधिवक्ता एवं सुपौल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की गई, बैठक में बैंकों द्वारा दिए गए ऋण संबंधी मामलों के सेटलमेंट पर चर्चा किया गया तथा ज्यादा से ज्यादा मामलों का वर्ष 2025 के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत जो की 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय सुपौल एवं अनुमंडलीय न्यायालय बीरपुर में आयोजित की जा रही है,

मेंनिष्पादन करने पर विचार विमर्श किया गया एवं वाहन दुर्घटना क्लेम केस में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन कर पीड़ित परिवार को राहत दिलाने पर चर्चा की गई बैठक में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम सुपौल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र ठाकुर MACT के अधिवक्ता शीलभद्र सिंह राजेश कुमार सिंह एवं भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक के प्रबंधक के साथ-साथ सुपौल जिला के सभी बैंक के प्रबंधक उपस्थित थेl



