बच्चों में होती है अपार प्रतिभाएं

बच्चों में होती है अपार प्रतिभाएं
जे टी न्यूज
सुपौल: जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार संभाग प्रभारी महेश पासवान डे केयर सेंटर के राजेश कुमार ,अंकित त्रिवेदी एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात लुई ब्रेल के जयंती के अवसर पर उन्हें माल्यार्पण किया गया। और नमन किया गया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा बच्चों को सही समय में सही मार्गदर्शन करना ही हम अधिकारी और अभिभावकों की कर्तव्य बनती है आज के बच्चे कल के भविष्य होते हैं और खेल प्रतिभा को निखारने की जरूरत है ब्रेल की कार्य समाज मे सराहनीय रहा खोज काफी मशक्कत से वैज्ञानिकों ने किया जो आज भी सराहनीय है।

प्रदीप कुमार के द्वारा बच्चों को खेल कराया गया जो काफी सराहनीय रहा स्पेशल एजुकेशन के प्रखंड समन्वयक मरोना मनोज कुमार सिंह फिजियोथैरेपिस्ट सिकंदर कुमार सिंह मौजूद थे इस मौके पर अंजनी कुमार प्रधानाध्यापक , मध्य विद्यालय पथरा प्रखंड -पिपरा

 

Related Articles

Back to top button