मशरूम बीज लगाकर प्रवासी श्रमिकों ने की स्वाबलंबन की शुरुआत


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर।
मंगलवार को अखिल भारतीय मशरूम अनुसंधान परियोजना अंतर्गत डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के एडवांस रिसर्च ऑफ मशरूम कल्टीवेशन के द्वारा युवा शौर्य बिशनपुर समस्तीपुर के सहयोग से 20 प्रवासी श्रमिकों को स्वाबलंबन के लिए दिए गए ऑनलाइन मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण उपरांत मशरूम का बीज एवं अन्य संसाधन जो मशरूम उत्पादन के लिए आवश्यक है का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के डॉ दयाराम जी,नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा समन्वयक अमित कुमार, जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू, नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर में महानिदेशक प्रतिनिधि साकेत बिहारी मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमेश प्रसाद, मशरूम के तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश कुमार राय, सुभाष कुमार के द्वारा प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को मशरूम का बीज एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराया गया।

बीज वितरण कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा परियोजना निदेशक डॉ दयाराम ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस पर योजना अंतर्गत विश्वविद्यालय ने लक्ष्य रखा है कि इन सभी प्रवासी श्रमिकों के बीच मार्च 2021 तक मशरूम उत्पादन पर कार्य किया जाएगा एवं इस प्रयोग के द्वारा इनकी मासिक आमदनी कम से कम 10000/- प्रतिमाह तक करने का लक्ष्य रखा गया है जबकि जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने प्रतिभागियों को बताया कि अब समय आ गया है जब आप मजदूर से मालिक बन सकते हैं और इसके लिए आपको भावना के साथ काम करने की जरूरत है अगर आप मशरूम उत्पादन का काम भावना के साथ करेंगे तो वह समय दूर नहीं जब आप मजदूर से मालिक बन जाएंगे कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमेश प्रसाद जी ने सभी युवा प्रतिभागियों के निरंतर सभा गीता एवं उत्साह पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी प्रतिभागियों से उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित ही यह युवा प्रवासी श्रमिक नहीं स्वावलंबन की ओर अग्रसर युवा हैं वही युवा सौर्य के सचिव दीपक कुमार ने कहा युवा सौर्य अपने नाम के अनुरूप युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कृषि आधारित ऐसे स्वाबलंबन के कार्यों को आयोजित करती रहेगी जिससे कि युवा स्वावलंबी बने और देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें यह परियोजना निश्चित ही युवाओं के लिए एक नई दिशा देगा और इससे कृषि अपशिष्टों का समुचित उपयोग कर युवा स्वावलंबी बन सकेंगे उपस्थित प्रतिभागी एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र के समस्तीपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम के दौरान प्रवासी श्रमिक शमशाद क्रांति मुन्ना शंकर राहुल इत्यादि ने प्रसन्नता व्यक्त की और अपने संकल्प को दोहराया कि वह मशरूम उत्पादन में अपनी रुचि निरंतर बनाए रखेंगे और इसके उत्पादन के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।

News Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button