किसी भी शैक्षणिक संस्थान के अच्छे नैक ग्रेडिंग के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यकः प्रो० मुश्ताक

किसी भी शैक्षणिक संस्थान के अच्छे नैक ग्रेडिंग के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यकः प्रो० मुश्ताक


सी०एम० कॉलेज, दरभंगा में स्टाफ कौन्सिल की बैठक
जे टी न्यूज़, दरभंगा: किसी भी शैक्षणिक संस्थान की स्थानीय एवं राष्ट्रीय पहचान के लिए यह आवश्यक है कि शैक्षणिक संस्थान में साजगार शैक्षणिक वातावरण हो और शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी छात्र-छात्राओं की समस्याओं के प्रति गम्भीर हों। यदि सामूहिकता का बोध प्रमाणित हो जाता है तो नैक कराने में न किसी प्रकार की असूविधा होगी और ग्रेडिंग में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। उक्त बातें प्रो० मुश्ताक अहमद, प्रधानाचार्य ने कही। प्रो० अहमद कॉलेज के स्टाफ कौन्सिल की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। प्रो० अहमद ने कहा कि कॉलेज का तीसरे चरण का नैक होना है और आशा है कि जुलाई तक नैक मूल्यांकन की टीम कॉलेज आ सकती है। कॉलेज के नैक कॉरडीनेटर और सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के सहयोग से हम नैक की सफल तैयारी करने में कामयाब हुए हैं।

 

अब जो कुछ कमियों रह गई हैं उसे आपसी सहयोग से ससमय पूरा कर लेंगे। प्रारम्भ में नैक कॉरडीनेटर प्रो० आशीश बरियार एवं डॉ० अबसार आलम ने अब तक की तैयारी की जानकारी दी और शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभागों में नैक की दृष्टि से दस्तावेज तैयार करने एवं नैक सेल से माँगी जाने वाली हर प्रकार की सूचनायें ससमय देने का कष्ट करेंगे। बैठक में शामिल शिक्षकों ने भी अपनी ओर से कई समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया और सुझाव दिये। अंत में नैक कॉरडीनेटर ने सभी शिक्षकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button