महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानके प्रशिक्षणर्थियों को तीन दिवसीय इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग 

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानके प्रशिक्षणर्थियों को तीन दिवसीय इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग

इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान प्रथम सत्र में कॉनसम समूह ने बच्चों को कार्यशैली के संदर्भ में समझाया

 

जे टी न्यूज, फारबिसगंज :

कॉनसम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का उदेश्य है कि कॉनसम ग्रुप जिस भी व्यापार को करें, इस तरह करें की हमसे सबको दूरदर्शी लाभ मिलें जिसमें हमारा पर्यावरण, देश में बसने वाले विभिन्न समुदाय के लोग, प्रतिष्ठान,

कर्मचारी, ग्राहक, शेयर-धारक एवं लोकल इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूटर सभी लाभान्वित हो सके इसके लिए कॉनसम समूह विश्वास और भरोसे के साथ रोजाना मेहनत करते आ रहे हैं इसी उदेश्य के साथ महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फारबिसगंज के प्रशिक्षणर्थियों को तीन दिवसीय इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग देना प्रारंभ किया गया.

इस इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान बच्चों को कार्यशैली के संदर्भ में कॉनसम समूह के द्वारा समझाया गया कि अनुशासन हमारे जीवनशैली के वो महत्वपूर्ण पहलू है

जिसका अनुसरण कर केवल अपने घर का प्रगति हीं नहीं बल्कि यदि अपने ज़िम्मेदारी के प्रति अनुशासित रहे तो एक दिन आप अवश्य अपने मुकाम को हासिल कर जीवन को सफल बनाएगें इसके साथ-साथ बच्चों को कॉनसम इंटरनेट संचालन से संबन्धित टावर,

नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर को दिखाया गया तथा इस दौरान बच्चे काफी खुश एवं उत्साहित दिखे तथा बच्चों को इस इंडिस्ट्रियल विजिट के दौरान बहुत कुछ सीखने एवं देखने का मौका मिला तथा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,

फारबिसगंज के बच्चों के द्वारा कॉनसम समूह को धन्यवाद कह अपने एरिया का एक बेहतरीन इंडस्ट्री बताया गया।

Related Articles

Back to top button