उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटबसेपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटबसेपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटबसेपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। सोमवार को निकाली गई इस रैली में मतदान केन्द्र संख्या 11,12,13 एवं 14 के पोषक क्षेत्र में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने मतदाताओं से 13 मई को अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया। प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय ने वृद्ध, महिला,दिव्यांग,युवा एवं नव पंजीकृत मतदाताओं से अपने मतदान का प्रयोग करने का आग्रह किया।साथ ही भारत में लोकतंत्र की मजबूती पर विशेष चर्चा करते हुए रैली को रवाना किया।इस दौरान बच्चों ने पहले मतदान फिर जलपान,देश तरक्की तभी करेगा हर वोटर जब वोट करेगा,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, पहले चलो करें मतदान आदि नारे लगाए।

मौके पर प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय,बी एल ओ नागमणि आशुतोष, संजीव कुमार, अजय कुमार, राजेश्वर राम, शिक्षक गंगा नारायण विद्यार्थी, नीतीश कुमार, हरिकांत प्रकाश, कंचन रानी, प्रकाश कुमार, पिंकी कुमारी, रतीश कुमार झा, शिखा अम्बष्ट,प्रिंस कुमार जायसवाल, शेखर प्रसाद, रेखा मिश्रा, नीलम कुमारी, संगीता कुमारी, गायत्री कुमारी, ममता कुमारी, कमलेश कुमार राम, धनेश्वर पंडित आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button